Tuesday, 6 March 2018

security की परिभाषा क्या है ? यह किस प्रकार काम करता है ?


security-trainig-course
what is security

security की परिभाषा क्या है ? यह किस प्रकार काम करता है ?

सिक्यूरिटी :-


परिभाषा :-  अपने सहित जान, माल, सम्मान, तथा जानकारी की सुरक्षा को सिक्यूरिटी कहते है. यह रिपोर्ट आप security solutions के अंतर्गत पढ़ रहे हैं.

जान 


सबसे पहले तो आपको समझना होगा की "जान" से हमारा तात्पर्य है कि, आप जिस किसी कंपनी या संस्था में काम करेंगे या कर रहे हैं, वहाँ काम करने वाले कर्मचारी(वर्कर), आगंतुक (Visitor),और आप इस श्रेणी में आते हैं. किसी भी प्रकार की आपदा के समय जैसे आग का लगना, भूकंप आना, आतंकवादी हमले आदि के आने पर आप को इन्हें सुरक्षा प्रदान करना. इसमें सबसे पहला Securerity  आपको अपना करना होता है, क्योकि जब आप Safe रहेंगे तभी आप दूसरों को भी Safety  मुहैया करा सकते है. इसीलिए सबसे पहला आपको अपना Security करना है तथा अपने साथ साथ दुसरों को भी Secure करना आपका प्रथम कर्तव्य बनता है.

माल 

माल Assets से तात्पर्य है आपके कर्मक्षेत्र में मौजूद समस्त सामान जैसे-  Laptop, Chair, Table, या जितने भी Equipments वहाँ मौजूद हैं उसका सुरक्षा करना , उसे चोरी होने से बचाना,  या उस माल को किसी प्रकार की Damage होने से बचाना आदि .

सम्मान 

आप इसे इस प्रकार  समझ सकते है, यह Topic आपको महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार का विरोध करना और उसे सुरक्षितता का एहसास कराना होता है, ताकि उन्हें भी स्वतंत्र जीवन जीने की आज़ादी मिल सके. इसमें ख़ास तौर पर अनुरक्षण की जिम्मेदारी का दायित्व आप पर निर्भर करता है. अपने से Seniors से आदर पूर्वक वार्तालाप करना चाहिए तथा किसी प्रकार की अभद्र भाषा Bad Language का न प्रयोग करें न दूसरों को करने दें.

जानकारी 

आप जिस Company या Ferm में कार्यरत हैं वहां की किसी भी प्रकार की Information बहार नहीं जानी चाहिए. उस स्थान पर कार्यरत Worker, Owner, या वहाँ पर किये जारहे किसी कार्य से सम्बंधित Informations को Confidental तथा Secure रखना. किसी आपदा Digaster की स्थिति में उसे किसी भी प्रकार से Secure Condition में सुरक्षित स्थान पर लेजाना चाहिए. जैसे - Confidental Files , Hard Disc, Server Room आदि को सुरक्षा प्रदान करना तथा सुरक्षित रखना .

No comments:

Post a Comment